Post Office की गजब स्कीम, सिर्फ 333 रुपए निवेश पर मिलेंगे 17 लाख रुपए: Post Office RD Scheme

By vijay

Published On:

पोस्ट ऑफिस की स्कीम रिस्क फ्री मानी जाती है. इसमें हर आम इंसान अपना निवेश करके मोटा मुनाफा कमा सकता है. सरकार ने भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर ज्यादा ब्याज देने पर जोर दे रखा है. पोस्ट ऑफिस हर उम्र के व्यक्ति के लिए अलग-अलग तमाम सेविंग स्कीम चल रहा है. पोस्ट ऑफिस ने सिर्फ सुरक्षित निवेश के लिए पॉपुलर है बल्कि इन स्मॉल सेविंग स्कीम पर भी सरकार की ओर से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है.

अगर आप भी अपना निवेश प्लान बना रहे हैं तो एक ऐसी धांसू पोस्ट ऑफिस की स्कीम है इसके बारे में हम इस पोस्ट में चर्चा कर रहे हैं. इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recuuring Deposit) जिसे कम Post Office RD Scheme के नाम से भी जानते है। इस स्कीम 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते है।

निवेश पर मिलेगा 6.7% ब्याज

इस Post Office RD Scheme में निवेश करने पर सरकार की तरफ़ से 6.70% ब्याज दिया जा रहा है। स्कीम में निवेश के लिए कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवा सकता है। 10 साल की उम्र के नाबालिक का भी खाता खोलने की सुविधा दी गई है। लेकिन इस आयु सीमा में परिजन उसके नाम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं 18 साल की आयु होने पर नाबालिक का नया केवाईसी और फ्रेश ओपनिंग फॉर्म भरना पड़ेगा।

इस गेम में अन्य सुविधाएं

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में ब्याज निवेश पर सुरक्षा के साथ अन्य तमाम सुविधाएं भी मिलती हैं. जैसे स्कीम के तहत खाता खुलवाते हैं तो इसकी मैच्योरिटी 5 साल में पूरी होती है लेकिन आप चाहे तो इसे 5 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं जैसे तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. इससे न सिर्फ निवेश आगे बढ़ाने बल्कि प्री मैच्योर क्लोजर की सुविधा भी है. निवेशक 3 साल के बाद प्री मैच्योर क्लोजर का ऑप्शन भी इस्तेमाल कर सकता है. वहीं अगर अकाउंट होल्डर यानी निवेश की मृत्यु ही जाति है तो इस स्थिति में नॉमिनी इसे क्लेम कर सकता है.

सरकार की अन्य स्कीम भी देखें: यहां क्लिक करें

कम निवेश में तगड़ा मुनाफा

इस सरकारी स्कीम में अगर हम निवेश और फायदे की कैलकुलेशन करें तो वह इस प्रकार से होगी. अगर हम 333 रुपये का निवेश हर रोज करें तो महीने का निवेश करीब 10,000 रुपए होगा। यानी परिमाह 10,000 रुपए बचत होगी। अब 6.7% की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक नियमित बचत पर आपके कुल ₹600000 जमा होंगे। इस पर ब्याज 1.13 लाख रुपए होगा वहीं अगर आप इसे 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं तो आपके कुल जमा 12 लाख रुपए होंगे जिसमें ब्याज की रकम बढ़ाकर 5,08,546 रुपए हो जाएगी।

यानी की रोज 333 रुपए जमा करने पर 10 साल में आप जमा और ब्याज दोनों मिलकर 17,08,546 रुपए कमा पाएंगे. आप अपने हिसाब से निवेश की रकम में बदलाव भी कर सकते हैं. वहीं हर महीने ₹10000 की बचत के बजाय अगर 5000 पर भी बचत करते हैं तो इसे आप 5 साल में और आगे बढ़कर पूरे 10 साल में 8,54,272 रुपए कमा सकते हैं जिसमें ब्याज की रकम 2,54,272 रुपए है.