महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी, इन महिलाओं को मिले 1000 रुपए यहां से करें स्टेटस चेक

By vijay

Published On:

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना की ₹1000- ₹1000 की राशि ट्रांसफर की. इस दौरान 66 लाख 78 हजार 675 महिलाओं के खाते में 22वीं किस्त के 633.89 करोड रुपए जारी हुए.

महतारी वंदन योजना

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना को 1 मार्च 2024 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1000 की सहायता राशि प्रदान की जा रही है. अब तक इस योजना के तहत 21 किस्तें जारी हो चुकी थी अब 22वीं किस्त भी जारी हो गई है. जिन महिलाओं ने इस योजना में आवेदन कर रखा था अब वह अपना स्टेटस चेक कर सकती हैं.

महतारी वंदन योजना स्टेटस चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर अकाउंट की जानकारी चेक करें पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने किस्त का स्टेटस आ जाएगा.

महतारी वंदन योजना में नाम हटने के कारण

महतारी वंदन योजना में नाम हट जाने के कई कारण हो सकते है. जैसे आधार कार्ड के साथ बैंक लिंक में होना. आधार कार्ड का डाटा रिकॉर्ड में नया होना. लाभार्थी का बैंक खाता डीबीटी एक्टिव ना होना या बैंक अकाउंट फ्रीज या ब्लॉक होना. इस स्थिति में स्टेटस चेक करके जिस भी कारण से नाम हटा है वह ठीक करवा करके फिर से नाम जुड़वा सकता है.