HSSC CET Group C Cut Off: एचएसएससी ग्रुप सी केटेगरी वाइज कट ऑफ यहां से चेक करें

By vijay

Updated On:

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट आज 5 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 26-27 जुलाई को किया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अब कट ऑफ का इंतजार है.

HSSC CET Group C 2025 परीक्षा में 13.47 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वहीं अगर कुल पदों की बात करें तो 15000 से अधिक पदों पर भर्ती होगी.

HSSC CET Group C Cut Off

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रुप सी की अनुमानित कट ऑफ लिस्ट इस प्रकार से है:

CatgoryExpected Cut Off Marks
Unreserved (UR)68-75
EWS55-65
SC62-68
BC A60-66
BC B58-66

बता दें कि यह केवल अनुमानित कट ऑफ है. आधिकारिक कट ऑफ जारी होते ही हम इस टेबल में अपडेट कर देंगे और अधिक जानकारी के लिए आपको व्हाट्सएप और टेलीग्राम में भी सूचित कर देंगे. इसलिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप अवश्य से ज्वाइन करें

HSSC CET Result कैसे चेक करें

  • सबसे पहले एचएसएससी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी प्राप्त पर क्लिक करें.
  • अगर साइट की समस्या के कारण ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा तो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • लोगों होते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा जैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

Important Links

HSSC CET Result Check LinkResult
HSSC CET Cut Off DownloadSoon