Gurugram University Vacancy 2025: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

By vijay

Published On:

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती में क्लर्क, चपरासी, दफ्तरी, स्टेनो टाइपिस्ट, कारपेंटर जैसी विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ है, जो भी उम्मीदवार गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में नौकरी करना चाहता है वह 10 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।

Gurugram University Vacancy 2025

OrganizationGurugram University
Name Of PostsClerk, Peon, Daftri, Steno-Typist, Carpenter
No of Posts27
Adv NoNT-02-06/2025
Job LocationGurugram, Haryana
Apply ModeOnline
Last Date30 November 2025

Gurugram University Vacancy 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू कर दी गई है इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 30 दिसंबर से पहले उन्होंने आवेदन कर सकते हैं.

Gurugram University Vacancy 2025 – आवेदन शुल्क

इस भर्ती में जनरल कैटेगरी के पुरुष और महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क ₹500 हैं. हरियाणा की महिला उम्मीदवार के लिए आवेदनशील ₹250 है. आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवार जो हरियाणा से हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए हैं और आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए जो हरियाणा से है आवेदन शुल्क 63 रुपए हैं.

Gurugram University Vacancy 2025 – आयु सीमा

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी भर्ती में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार क्या युद्ध 18 वर्ष से अधिक और 42 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

Gurugram University Vacancy 2025 – शैक्षणिक योग्यता

Name of PostsNo Of PostsQualification
Clerk18Graduate With Minimum 60% Marks in Matric with typing
Peon0510th
Daftri0112th Pass
Steno-Typist02Graduate With English Shorthand at a speed of 80 wpm
Carpenter0110th with ITI Certificate in the Trade of Carpenter

Gurugram University Vacancy 2025 – चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में पहले एक लिखित परीक्षा होगी उसके बाद इंटरव्यू या स्किल टेस्ट होगा उसके बाद दस्तावेजों की वेरिफिकेशन होगी फिर मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

Gurugram University Vacancy 2025 – आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार को अपनी योग्यता के अनुसार ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करना है.
  • उसके बाद गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • आवेदन फार्म में पूछी की सभी आवश्यक जानकारी भर कर सभी दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
  • अब अपनी कैटिगरी के अनुसार फीस का भुगतान करना है और फाइनल सबमिट करना है।
  • इस प्रकार से आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Important Links

Gurugram University Recruitment 2025 NotificationNotification
Gurugram University Vacancy 2025 Online ApplyClick Here