DHFWS Nurse Yamunanagar Vacancy 2025: नर्स और मेडिकल ऑफिसर के पदों का नोटिफिकेशन जारी

By vijay

Published On:

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सोसायटी यमुनानगर की तरफ से नर्स और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2025 से पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में बिना किसी लिखित परीक्षा के अनुबंध आधार पर चयनित किया जाएगा. भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है.

DHFWS Nurse Yamunanagar Vacancy – सैलरी

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सोसायटी यमुनानगर की तरफ से नर्स ANM के लिए एक पद व मेडिकल ऑफिसर के लिए एक पद पर विज्ञापन जारी हुआ है. अगर सैलरी की बात करें तो नर्स एनम के लिए 20000 हर महीने सैलरी दी जाएगी और मेडिकल ऑफिसर के लिए ₹60000 हर महीने सैलरी दी जाएगी.

DHFWS Nurse Yamunanagar Vacancy – महत्वपूर्ण तिथियां

इस भर्ती के नोटिफिकेशन 28 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक है. इंटरव्यू 11 दिसंबर 2025 को होगा.

कौशल रोजगार के तहत स्टाफ नर्स के पदों पर सीधी भर्ती: यहां से देखें

DHFWS Nurse Yamunanagar Vacancy – आयु सीमा

इस भर्ती में आयु सीमा की बात करें तो नर्स पद के लिए 18 वर्ष से अधिक और 42 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए. मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए 60 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए.

DHFWS Nurse Yamunanagar Vacancy – आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है. ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा रहे हैं इसलिए आवेदक खुद आवेदन फॉर्म भरकर दिए गए पते पर जमा करवा सकता है.

DHFWS Nurse Yamunanagar Vacancy – शैक्षणिक योग्यता

Post NameNo of VacancyQualication
Nurse01ANM (preferable: GNM/Bsc nursing)
Hindi/ Sanskrit upto Matric
Medical officer01MBBS (preferable: MD or equivalemnt qulification in psychiatry)
Hindi/ Sanskrit upto Matric

DHFWS Nurse Yamunanagar Recruitment – चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा।

DHFWS Nurse Yamunanagar Bharti 2025 – आवेदन प्रकिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार को नीचे दिए गए नोटिफिकेशन अनुसार अपनी योग्यता जांच नहीं होगी.
  • अब आवेदन फार्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकलवाना है और आवेदन फार्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
  • अब आवेदन फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी सेल्फ अटेस्टेड कर कर लगानी होगी.
  • अब आवेदन फार्म को दिए गए पते पर भेजना है. पता है: Block E 2nd Floor Room No. 11, O/o Civil Surgeon, Yamunanagar (Haryana)

Important Links

DHFWS Nurse Yamunanagar Vacancy NotificationNotification
DHFWS Nurse Yamunanagar Vacancy Application FormApplication Form