हरियाणा सरकार द्वारा लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थी सूची गांव वाइस जारी कर दी गई है. अब आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने गांव की लाभार्थी सूची में अपना नाम घर बैठे चेक कर सकते हैं. जिन भी महिलाओं ने लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन किया था अब वह अपना लाभार्थी सूची में नाम चेक कर सकती हैं. जिन भी महिलाओं का लाभार्थी सूची में नाम शामिल होगा उन्हें ही लाडला लक्ष्मी योजना की किस्त मिलेगी.
लाडो लक्ष्मी योजना
हरियाणा सरकार द्वारा लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआती चरण में ₹2100 हर महीने जारी करने का ऐलान किया गया था. अब तक लाडो लक्ष्मी योजना के तहत दो किस्तें ₹2100 के रूप में महिलाओं को मिल भी चुके हैं. अब महिलाओं को तीसरी किस्त का इंतजार है. लेकिन लाडो लक्ष्मी योजना में बदलाव होने के कारण तीसरी किस्त के ₹2100 न मिलकर 6300 एक साथ मिलेंगे.
Lado Lakshmi Yojana Pension List
| स्कीम नाम | दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना |
|---|---|
| राज्य | हरियाणा |
| लाभ | ₹2100 महीना |
| पहली किस्त | 1 नवंबर 2025 |
| दूसरी किस्त | 3 दिसंबर 2025 |
| तीसरी किस्त | मार्च 2026 |
| लाभार्थी | महिलाएं |
| आधिकारिक वेबसाइट | pension.socialjusticehry.gov.in |
लाडो लक्ष्मी योजना पात्रता
- आवेदक महिला हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिए.
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए. अविवाहित महिला की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- महिला के परिवार की आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
- महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- महिला पहले किसी पेंशन स्कीम का लाभ न ले रही हो।
पीएम उज्ज्वला 3.0 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
Lado Lakshmi Yojana Pension List कैसे चेक करें?
- सबसे पहले pension.socialjusticehry.gov.in अधिकारी वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद “Beneficiary List” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें.
- स्कीम वाले क्षेत्र में Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 2025 सेलेक्ट करें.
- अब दिखाएगा कैप्चा कोड भर और View Beneficiary List पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आपके गावँ लिस्ट आ जाएगी. इस लिस्ट में जिन भी महिलाओं का नाम है उन्हें लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
Important Links
| Lado Lakshmi Yojana Pension List Check Link | यहां क्लिक करें |