Narnaul Court Vacancy 2025: नारनौल कोर्ट में क्लर्क और स्टेनोग्राफर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

By vijay

Published On:

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट नारनौल में क्लर्क और स्टेनोग्राफर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए 11 दिसंबर से ऑफलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 से पहले इस भर्ती में आवेदन जमा करवा सकते हैं. इस भर्ती में बिना किसी आवेदन शुल्क के सभी उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं. नारनौल कोर्ट भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है.

Narnaul Court Vacancy 2025

OrganizationDistrict and Sessions Judge, Narnaul (Haryana)
No of Posts31
Name Of PostClerk, Stenographer
Job LocationNarnaul Haryana
Last Date22 December 2025
SalaryRs 25,500/-
Apply ModeOffline
Official Websitenarnaul.dcourts.gov.in

Narnaul Court Vacancy 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

नारनौल कोर्ट में निकली क्लर्क पोस्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए 11 दिसंबर से ऑफलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में 25 दिसंबर 2025 शाम 5:00 बजे से पहले पहले आवेदन जमा करवा सकते हैं. स्टेनोग्राफर पदों पर भारती के लिए स्किल टेस्ट 25 दिसंबर 2025 को होगा. क्लर्क की भर्ती के लिए स्किल टेस्ट बाद में सूचित किया जाएगा.

Narnaul Court Vacancy 2025- आवेदन शुल्क

नारनौल कोर्ट में क्लर्क और स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए शून्य रखा गया है.

Narnaul Court Vacancy 2025 – आयु सीमा

नारनौल कोर्ट भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और ब्याली भर से कम होनी चाहिए आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों अनुसार छूट प्राप्त होगी.

Narnaul Court Vacancy 2025 – शैक्षणिक योग्यता

Post NameNo of PostQualification
Clerk18Any Graduate
Stenographer13Any Graduate + Steno + Typing

रेलवे कोच फैक्ट्री बिना परीक्षा भर्ती: यहां से देखें

Narnaul Court Vacancy 2025 – चयन प्रक्रिया

नारनौल कोर्ट में निकली क्लर्क और स्टेनोग्राफर भर्ती में उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम या स्किल टेस्ट और उसके बाद दस्तावेजों की जांच और फिर मेडिकल जांच के बाद होगा.

Narnaul Court Vacancy 2025 – आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करना है.
  • अब जिस भी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है और प्रिंट निकालना है.
  • अब आवेदन फार्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी भरनी है.
  • अब आवेदन फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने हैं.
  • अब इस आवेदन फार्म को दिए गए पते पर भेजना है. पता है: The District and Sessions Judge, Narnaul Court.

Important Links

Narnaul Court Vacancy 2025 Clerk Notificationयहां क्लिक करें
Narnaul Court Vacancy 2025 Stenographer Notificationयहां क्लिक करें
Narnaul Court Vacancy 2025 Clerk Application Formयहां क्लिक करें
Narnaul Court Vacancy 2025 Stenographer Application Formयहां क्लिक करें