Irrigation Department Vacancy Bhiwani: सिंचाई विभाग में 80 पदों पर बिना परीक्षा सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

By vijay

Published On:

सिंचाई विभाग भिवानी द्वारा 80 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती बिना किसी लिखित परीक्षा के ITI पास उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए निकल गई है. जिसमें उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस भर्ती में ऑनलाइन ऑफलाइन कहीं पर भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवार दिए गए पते पर जाकर अपना डायरेक्ट इंटरव्यू दे सकता है।

Irrigation Department Vacancy Bhiwani

OrganizationIrrigation and water resources department bhiwani
Name Of PostsFitter, Turner, Welder, Electrician, Copa, Steno Hindi
No of Post80
Date Of Interview12 December 2025
StipendRs 9600- Rs10560
Job LoactionBhiwani
Official Websitehid.gov.in

Irrigation Department Vacancy

भिवानी सिंचाई विभाग में निकली अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 12 दिसंबर 2025 को सुबह 9:00 बजे से डायरेक्ट इंटरव्यू के लिए जाना होगा इसके लिए ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया नहीं है. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए शून्य है.

इस भर्ती के लिए अगर योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड के अनुसार ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार का Apprenticeship Portal पर 100% प्रोफाइल पूरा होना चाहिए E-KYC पूरा होना अनिवार्य है. Aadhaar से बैंक अकाउंट लिंक होना आवश्यक है.

Irrigation Department Vacancy – आयु सीमा

इस जॉब फेयर में 18 वर्ष से अधिक वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और अधिकतम सीमा 25 वर्ष से कम होनी चाहिए.

 10वीं पास के लिए निकली उत्तरी रेलवे में बिना परीक्षा सीधी भर्ती

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • बायोडाटा (Resume)
  • ITI मार्कशीट और सर्टिफिकेट (मूल + फोटोकॉपी)
  • Aadhaar, फोटो आदि

Important Links

Bhiwani Irrigation Department Vacancy NotificationNotification