PM Kusum Yojana 2025: सोलर पंप लगवाने पर सब्सिडी दे रही सरकार, 15 दिसंबर से पहले करें ऑनलाइन आवेदन

By vijay

Published On:

पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य सरकार सोलर पंप लगवाने पर सब्सिडी प्रदान कर रही है यह सब्सिडी सोलर पंप कैपेसिटी के अनुसार अलग-अलग दी जा रही है. इच्छुक किसान इस स्कीम में 15 दिसंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत 2 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक पंप के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं.

PM Kusum Yojana 2025

पीएम कुसुम योजना केंद्र सरकार की योजना है जिसके तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है. इस स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी की राशि राज्य के अनुसार अलग-अलग और मोटर क्षमता के अनुसार दी जा रही है. इसके अलावा स्कीम के तहत अलग-अलग राज्यों द्वारा अलग-अलग समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है.

क्षमता के अनुसार मिलने वाली सब्सिडी राशि

सोलर का प्रकारकुल मूल्यअनुदान राशिअवशेष अंश
2 एचपीसी सरफेस पंप1643229859360729
2 एचपीडीसी सबमर्सिबल16702510021561810
2 एचपीसी सबमर्सिबल1665789994761631
3 एचपीडीसी सबमर्सिबल22270113362184080
3 एचपीसी सबमर्सिबल22052313231483209
5 एचपीसी सबमर्सिबल313397188038120359
7.5 एचपीसी सबमर्सिबल424972254983164989
10 एचपीसी सबमर्सिबल533610254983273627

PM Kusum Yojana 2025 – आवेदन कैसे करें?

पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसी के साथ किसानों को टोकन मनी के रूप में ₹5000 की राशि जमा करनी होगी. उसके बाद पंजीकृत नंबर पर किसानों को इसकी सूचना मिल जाएगी. इस स्कीम के लिए किस का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.

Important Links

PM Kusum Yojana 2025 UP Online Apply Linkयहां क्लिक करें