हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं. पहले आवेदन करने के लिए काफी लंबी प्रक्रिया थी जिसे अब हरियाणा सरकार द्वारा बिल्कुल आसान बना दिया गया है। वैसे तो हरियाणा सरकार हर वर्ग के परिवारों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है। बुजुर्गों को भी आर्थिक सहायता प्रदान करने और रोजमर्रा के खर्चों को निपटाने के लिए वृद्धि व्यवस्था समान पेंशन चलाई जा रही है।
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन
सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन स्कीम के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को हर महीने ₹3000 की पेंशन दी जा रही है. जिसे बढ़ाकर अब ₹3200 कर दिया गया है. यानी अब आने वाले समय में बुढ़ापा पेंशन ₹3200 दी जाएगी. ऐसे में अगर किसी की आयु 60 वर्ष हो गई है और उसे बुढ़ापा पेंशन लगवानी है तो उसे कैसे लगवानी होगी चलिए जानते हैं.
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन आवेदन प्रक्रिया
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन लगवाने के लिए अब किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. हरियाणा सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान और डिजिटल किया गया है. अब जिस किसी की भी परिवार पहचान पत्र में आयु 60 वर्ष हो जाती है उसके बाद उसे सरकार द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है और फिर वह अपने दस्तावेज वेरीफाई करवा सकता है.
लाडो लक्ष्मी योजना की पेंशन आईडी चेक करें
यानी की आपको बुढ़ापा पेंशन लगवाने के लिए परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी में अपनी आयु 60 वर्ष दर्शनी होगी. यानी 60 वर्ष की आयु का दस्तावेज फैमिली आईडी पोर्टल पर अपलोड करना होगा जिसके माध्यम से आयु वेरीफाई होगी. आयु वेरीफाई होने के बाद बुढ़ापा पेंशन ऑटोमेटिक लग जाएगी.
बुढ़ापा पेंशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
बुढ़ापा पेंशन लगवाने के लिए आवेदक निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जैसे दसवीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल की एसएलसी या स्कूल में दाखिले संबंधी कोई प्रमाण या वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक दस्तावेज इसके अलवा फैमिली आईडी, बैंक खाता होना चाहिए.