HKRN UAE Picker Vacancy 2025: हरियाणा कौशल रोजगार में निकली वेयरहाउस हेल्पर के पदों पर सीधी भर्ती

By vijay

Published On:

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत UAE में वेयरहाउस हेल्पर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. यह भर्ती जालंधर स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा निकाली गई है. इसमें उम्मीदवार का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के कौशल रोजगार निगम के नियमों के अनुसार होगा.

HKRN UAE Picker Vacancy 2025

Recruitment Organization NameJalandhar Skill Development Corporation
Post NamePickers (Warehouse Helpers for Packaging &
Loading)
No of Posts300
Salary₹34000/- approx
Job LocationAnywhere in United Arab Emirates (UAE)
Contract Period02 years
Apply ModeOnline

महत्वपूर्ण तिथियां

HKRN UAE Picker Vacancy 2025 के लिए 4 दिसम्बर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 8 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क का

HKRN UAE Picker Vacancy 2025 में आवेदन हेतु सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपए रखी गई है.

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक और 36 वर्ष से कम होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

UAE में निकली वेयरहाउस हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की 10वीं पास होनी चाहिए और उम्मीदवार को बेसिक इंग्लिश की जानकारी होनी चाहिए.

HKRN UAE Bike Rider Vacancy 2025: यहां से देखें

आवेदन प्रकिया

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है.
  • अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो लॉगिन करें और इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरें.
  • आप सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
  • इस प्रकार से आप इस व्यक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Important Links

HKRN UAE Picker Vacancy 2025 NotificationNotification
HKRN UAE Picker Vacancy 2025 Online ApplyClick Here