हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत United Arab Emirates में बाइक राइडर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती जालंधर स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा निकाली गई है। इस भर्ती में बिना किसी लिखित परीक्षा के उम्मीदवार का चयन होगा। चयनित उम्मीदवार को हर महीने 2500 AED यानी 61,232 रुपए सैलरी मिलेगी. इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है.
HKRN UAE Bike Rider Vacancy 2025
| Recruitment Organization Name | Jalandhar Skill Development Corporation |
|---|---|
| Post Name | Bike Riders |
| No of Posts | 300 |
| Salary | ₹72,000 – ₹1,08,000 approx |
| Job Location | United Arab Emirates (UAE) |
| Contract Period | 2 years |
| Apply Mode | Online |
महत्वपूर्ण तिथियां
HKRN UAE Bike Rider Vacancy के लिए 3 दिसंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 7 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
HKRN UAE Bike Rider bharti में आवेदन हेतु सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। आवेदन करते समय उम्मीदवार ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं।
आयु सीमा
HKRN UAE Bike Rider Vacancy. में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से अधिक और 37 वर्ष से कम होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
HKRN UAE Bike Rider भर्ती में दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को बेसिक इंग्लिश की जानकारी होनी चाहिए। और उम्मीदवार के पास इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले hkrn की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार ऑफिशल नोटिफिकेशन जांच लें.
- अब रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना आवेदन पूरा करें.
- अब मांगे के सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
- फीस का भुगतान होने के बाद अंतिम राशिद को अपने पास सुरक्षित करके रखें.
Important Links
| HKRN UAE Bike Rider Vacancy 2025 Notification | Notification |
| HKRN UAE Bike Rider Vacancy 2025 Apply Online | Apply Online |