SIR Form Status Check: क्या BLO ने आपका फॉर्म सबमिट कर दिया? फोन से ऐसे करें चेक

By vijay

Published On:

9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में SIR प्रक्रिया तेजी से चल रही है. ऐसे में अगर आपने SIR फॉर्म फिल कर दिया है और आप अब यह जानना चाहते हैं कि क्या आपका फॉर्म BLO ने सबमिट कर दिया है या नहीं. चाहे अपने SIR फॉर्म ऑनलाइन फाइल किया है या BLO के माध्यम से जमा किया है. अब आप अपने फोन की मदद से चेक कर सकते हैं कि आपका फॉर्म स्टेटस क्या है.

SIR एन्यूमरेशन फॉर्म क्या है?

यह वह दस्तावेज है जिसकी मदद से मतदाताओं की लिस्ट बनाई जाती है। इसे मतदाताओं के घर-घर जाकर फॉर्म भराया जा रहा है। इस फार्म के जरिए भारत का चुनाव आयोग सुनिश्चित करता है की वोटर लिस्ट में कोई भी योग्य वॉटर से बाहर ना हो और कोई अयोग्य वोटर लिस्ट में शामिल न हो।

ऐसे करें ऑनलाइन SIR Form Status Check

अगर एन्यूमरेशन फॉर्म के साथ BLO आप तक नहीं पहुंचा तो आप ऑनलाइन भी एन्यूमरेशन फॉर्म को भर सकते हैं. फॉर्म भर जाने के बाद अब आप ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. चेक कैसे करना है चलिए जानते हैं:

  • सबसे पहले voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • अब Service वाले सेक्शन में Special Intensive Revision (SIR) – 2026 बॉक्स में Fill Enmeration Form पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर या EPIC दर्ज करें और OTP प्राप्त पर क्लिक करें.
  • अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें.
  • अब अपने राज्य को चुने और EPIC नंबर डालकर सबमिट करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको पता चलेगा आपका फॉर्म सबमिट हुआ है या नहीं.
  • अब अगर आपके सामने “Your Form has already been submitted” लिखा आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपका फॉर्म BLO द्वारा सबमिट कर दिया गया है।
  • अगर ऐसा लिखा हुआ आपके सामने नहीं आ रहा है तो इसका मतलब आपका फॉर्म अभी तक सबमिट नहीं हुआ है।

फॉर्म सबमिट नहीं हुआ तो स्थिति में क्या करें?

अगर अपने ऊपर बताएं स्टेप्स को फॉलो कर कर चेक कर लिया और आपका वहां पर “Your Form has already been submitted” नहीं दिखाई दे रहा है तो स्थिति में आप इस संबंध में अपने एरिया के BLO से संपर्क कर सकते हैं और फॉर्म की स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं.